आरयू ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महापुरुषों के नाम पर मिलने वाली छुट्टी पर जल्द ही प्रदेश सरकार कैंची चलाने जा रही है। जबकि महापुरुषों के जन्म व पुण्यतिथि पर उनके महत्व और योग्दान के बारे में बताया जाएगा।
यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें, आधी रात में बैठक कर योगी ने लिए कौन-कौन से बड़े फैसले
आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं एक ऐलान करने जा रहा हूं, मेरी बात कुछ लोगों को बुरी लग सकती है।
उन्होंने कहा कि महापुरुषों के नाम पर मिलने वाली छुट्टी बंद होनी चाहिए। इससे कोई लाभ नहीं है। सीएम बोले कि इन अवसरों पर गांव में जाकर मैने बच्चों से पूछा की स्कूल क्यों नहीं गए तो उनका सीधा सा जवाब होता है कि आज इतवार है।
यह भी पढ़े- मोदी ने शुरू की योजना, भीम ऐप से जोड़ने के बाद तीन ट्रांसजेक्शन होने पर मिलेंग 10 रुपए
बच्चों को जिन महापुरुषों के नाम पर छुट्टी दे दी जाती है, वह उनके बारे में जान ही नहीं पाते छुट्टी का मतलब बस व इतवार समझते है। इन अवसरों पर स्कूल खोलने के साथ ही कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को महापुरुषों को विस्तार से बताना चाहिए जिससे कि बच्चें उनके बारे में जानने के साथ ही प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ सके।
डॉ. भीमराव का उल्लेख करते हुए योगी बोले कि बाबा साहब ने कहा था देश की कीमत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन देश में जाति के नाम पर राजनीति करने वालों को बाबा साहब से प्रेरणा लेनी चाहिए।
यह भी पढ़े- अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने जानी योगी की वर्किंग स्टाइल
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार संकल्पित है कि छुआछूत के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। पूरे प्रदेश की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है और किसी के भी साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी ने हजरतगंज स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए।