एक क्लिक पर जानें, आधी रात में बैठक कर योगी ने लिए कौन-कौन से बड़े फैसले

कैबिनेट मीटिंग में मोबाइल
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद एक्‍शन मोड में चल रहे मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी ने गुरुवार की रात एक बजे तक बैठक कर कई बड़े फैसले लिए। इसके साथ ही उन्‍होंने आधा दर्जन विभागों का प्रेजेंटेशन भी देखा। इस दौरान योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।

यह है योगीराज के बीती रात लिए गए अहम फैसले-

14 अप्रैल से जिला मुख्यालय में 24 घंटे, तहसीलों और गांव में 18-18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। यूपी के गांवों में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक बिना कटौती के बिजली मिलेगी। बिजली चोरी रोकने के लिए अगले 100 दिनों में बिजली के पांच लाख नये कनेक्शन देने के साथ ही कड़े कानून लागू हो। 2018 के अंत तक राज्य के हर घर में बिजली पहुंचने का संकल्प लिया गया। इसके अलवा प्रमुख तीर्थ स्थलों को भी 24 घंटे बिजली दी जाए।

यह भी पढ़े जनता की कॉल रिसीव करें अफसर, भ्रष्‍टाचार बरदाश्‍त नहीं करेगी सरकार: योगी

सरकारी कामों के साथ जुड़ा ‘समाजवादी’ शब्‍द हटाया जाएगा। इसकी जगह ‘मुख्‍यमंत्री’ लिखा जाएगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जिन योजनाओं में देरी हुई उसके भी जांच के आदेश हुए है। नोएडा के पास ही जेवर में एयरपोर्ट बनने को मंजूरी।

सूबे में कारोबार को आसान करने के लिए गुजरात की तर्ज पर ऑनलाइन एप्प शुरू करने पर विचार। उत्तर प्रदेश में गुजरात का मॉडल अपनाया जाएगा। खासतौर पर, जो क्षेत्र छूटा है, वहां उद्योग लगेगा। बुंदेलखंड के लिए विशेष तौर पर उद्योग जगत को लाने का काम होगा।

यह भी पढ़े- एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप

छह विभागों के प्रेजेंटेशन को विस्तार से देखने के साथ जो कमियां थीं, उसको चिह्नित किया गया। साथ ही विभागों के सुधार के लिए कड़े कदम उठाने का आदेश दिया। पिछली सरकार के विकास की योजनाओं जैसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आदि को चलाया जाएगा। योजनाओं में हुए भ्रष्‍टाचार की जांच की जाएगी।

योगी सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि राज्य की योजनाओं में जो गति होनी चाहिए, वह बहुत धीमी थी। उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़े गोरखपुर में बोले योगी सबका विकास होगा तुष्‍टीकरण नहीं

मुख्यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी के निर्देशानुसार योजनाएं देर में पूरी होती हैं, तो उसकी लागत भी बढ़ती है। इसलिए हर हाल में काम को समय पर पूरा कराना है।

इंडस्ट्रियल टाउन और केंद्र की योजनाओं के जो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहे हैं, उस पर ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है। देर रात संपन्‍न हुई बैठक में अन्‍य भी कई महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं पर चर्चा की गई।