आरयू ब्यूरो
लखनऊ। कल एनेक्सी का निरीक्षण करने के बाद आज एकाएक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हजरतगंज कोतवाली पहुंच गए। सुबह सीएम के थाने पहुंचने की सूचना पर हड़कंप मच गया। डीजीपी जावीद अहमद के साथ कोतवाली पहुंचे मुख्यमंत्री के आने की जानकारी पुलिस कर्मियों को भी नहीं थी।
यह भी पढ़े- मोदी के संसदीय क्षेत्र में ISIS की धमकी, 24 मार्च को मचाएंगे तबाही, रोक सको तो रोक लो
थाने के साथ ही सीएम ने परिसर में ही स्थित महिला थाने और साइबर सेल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के मुंशी से बातचीत कर लिखा पढ़ी के बारे में भी जानकारी ली।
यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें CM बनने के बाद पहली प्रेसवार्ता में क्या-क्या बोले योगी
योगी ने कहा कि वह थाने की व्यवस्था देखने आए है। थानों में हर हाल में फरियादियों की फरियाद सुनी जाएगी। प्रदेश की जनता की बेहतरी के लिए कदम उठाएं जाएंगे। इसके साथ ही बोले कि अभी तो यह शुरूआत है। उन्होंने स्कूलों के आसापास से पान गुटखे की दुकानों को भी हटवाने की बात कही है।
यह भी पढ़े- तस्वीरों में देखिए कैसा रहा माहौल जब एक ही मंच पर जुटे मोदी, मुलायम समेत तमाम दिग्गज
कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पुलिस कर्मियों को सुधरने के निर्देश दिए, बल्कि बिना किसी प्रेशर के सही काम करने को भी कहा। इसके अलावा आज एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों को सफाई और पीने के पानी के प्रबंध के लिए भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े- स्वाती के पति दयाशंकर की BJP में वापसी, जानें पूरी बात
निरीक्षण के बाद योगी एनेक्सी चले गए। मुख्यमंत्री के जाते ही पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़े- शहर तो दूर अपने कार्यालय का सुनियोजित विकास करना नहीं जानता एलडीए, तस्वीरों में देखिए हकीकत
दूसरी ओर योगी के इस तरह के निरीक्षण से राजधानी के लगभग सभी थानों में सफाई अभियान छेड़ दिया गया है। थानों में चूने का छिड़काव भी कराया जा रहा।
यह भी पढ़े- YA नहीं सीएम आवास को फिर मिला AY का साथ
समझा जा रहा है कि पूरी तरह से बदनाम और बेकाबू हो चुके सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए मुख्यमंत्री इस तरह के दौरे करते रहेंगे।