NDA ने बिहार में 39 लोकसभा के उम्‍मीदवारों के नाम किए घोषित, पटना साहिब से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की जगह इस नेता को मिला टिकट

पटना साहिब
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते एनडीए के नेतागण।

आरयू वेब टीम। 

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस बार पटना साहिब से भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को टिकट नहीं दिया गया  है। उनकी जगह पर बीजेपी ने भाजपा के दिग्‍गज नेता रविशंकर प्रसाद को उम्‍मीदवार घोषित किया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को पूर्वी चंपारण और गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट दिया गया है। वहीं भाजपा ने शाहनवाज हुसैन का भी पत्‍ता साफ कर दिया है। इस बार उन्‍हें भी टिकट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- बिहार में NDA ने किया सीटों का बंटवारा, जानें किसको मिली कौन सी सीट

पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में आज एक प्रेसवार्ता कर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार से एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण यादव, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने की है।

यह भी पढ़ें- बिहार में सीट शेयरिंग का फॉमूला तय, जानें कांग्रेस समेंत दूसरे दलों के हिस्‍से आईं कितनी लोकसभा सीटें

बिहार में एनडीए में शामिल भाजपा और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एलजेपी के खाते की खगड़िया पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। लिस्ट में चिराग पासवान समेंत अन्‍य कई अन्य बड़े नाम हैं।

यह भी पढ़ें- शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी, पत्‍नी के चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बातें

नीचे देखें किसे कहां से मिला टिकट-

पटना साहिब

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें