निलंबन रद्द कर भाजपा ने गोशामहल सीट से बनाया उम्मीदवार तो टी राजा ने मोदी-शाह के प्रति जताया आभार

टी राजा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयानबाजी करने वाले विधायक टी राजा सिंह का निलंबन न सिर्फ रद्द कर दिया है, बल्कि उन्हें तेलंगाना चुनाव के लिए गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में आभार जताते करते हुए, टी राजा सिंह ने उन पर भरोसा करने और उनका निलंबन रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष, जी किशन रेड्डी, बंदी संजय और के लक्ष्मण को धन्यवाद दिया।

टी राजा सिंह ने ये भी कहा कि उनके द्वारा की गई टिप्पणियों में कुछ भी गलत नहीं था और वह गोशामहल से चुनाव लड़ने के अवसर के लिए आभारी हैं। गोशामहल से अपनी उम्मीदवारी के बारे में, टी राजा ने निर्वाचन क्षेत्र के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना की, उन्हें राष्ट्र-विरोधी कहा और उन पर मुस्लिम वोटों को कांग्रेस और अब बीआरएस को बेचने का आरोप लगाया। टी राजा सिंह ने गोशामहल से जीतते रहने और “देश-विरोधी” कहे जाने वालों को जवाब देने का अपना संकल्प भी दोहराया।

गौरतलब है कि भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयानबाजी करने के लिए पिछले साल अगस्त में टी राजा सिंह को निलंबित कर दिया था, हालांकि पार्टी द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब में उनके स्पष्टीकरण पर विचार करने के बाद, केंद्रीय अनुशासन समिति ने निलंबन हटाने का फैसला किया। पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में इस फैसले की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें- भारी विरोध के बाद BJP से निकाले गए नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल, शब्‍द लिए वापस

दरअसल आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में टी राजा सिंह का नाम भी शामिल है। टी राजा सिंह को एक वीडियो में पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप में निवारक हिरासत अधिनियम के तहत अगस्त 2022 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और नवंबर में, तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, नूपुर शर्मा को सारे देश से मांगनी चाहिए माफी, जो हो रहा उसके लिए वो अकेले जिम्मेदार