जनहित कामों के दम पर 2019 में नरेंद्र मोदी को फिर बनाएंगे प्रधानमंत्री: मनीष शुक्‍ला

अखिलेश का अहंकार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने से सुशासन का राज आया है। गांव, गरीब, किसान से लेकर उद्योगों तथा कानून तक की स्थिति में दिन प्रतिदिन सुधार आ रहा है। ये दावा आज भाजपा ने किया भारतीय जनता पार्टी ने किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का दावा किया।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्‍ला ने बीजेपी मुख्‍यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बना है इस माहौल को बनाए रखने के लिए प्रदेश की योगी सरकार कृत संकल्पित है। लखनऊ में हो रही इन्‍वेस्‍टर समिट इन्हीं भागीरथ प्रयासों का परिणाम है। यह पहली बार है कि निजी क्षेत्र के उद्यमियों को आमंत्रित करने के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों के उपक्रमों को उत्तर प्रदेश में लगाये जाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने योगी सरकार की बड़ाई करते हुए आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कमाण्डो प्रशिक्षण केंद्र के साथ फारेंसिक और साइबर लैब बनाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें- उपायुक्‍तों के सम्‍मेलन में सतीश महाना ने कहा, UP में औद्योगिक क्रांति का पहला कदम है इन्वेस्टर्स समिट

वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से गोरखपुर में बायोइथनॉल की इकाई लगाए जाने के लिए 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश पर चर्चा हुई। साथ ही केंद्रीय विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से नेशनल इस्टीयूट ऑफ मेडिकल बायोलॉजी की स्थापना के लिए चर्चा की साथ ही जापानी इन्सेफिलाइटिस और एक्यूट एक्वायर्ड सिंड्रोम जैसे रोगों पर शोध और नियंत्रण के लिए नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल बायोलॉजी की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें- उघोग व कमर्शियल कनेक्‍शन के लिए अब नहीं लगाना होगा विद्युत सुरक्षा निदेशालय के चक्कर: ऊर्जा मंत्री

इस दौरान मनीष शुक्‍ला ने दावा किया कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार होने से विकास की रफ्तार बढ़ गई है। हम अपने संकल्प पत्र के प्रत्येक वादा को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। हमने अपनी प्रत्येक योजना में जन-भावनाओं को ध्यान में रखा है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश को उत्पादक और निर्माता प्रदेश की श्रेणी में लाकर खड़ा करेंगे। इससे जहां से गांवों से पलायन रूकेगा वहीं स्थानीय स्तर पर अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने में मदद मिलेगी। हम 2019 के चुनाव में अपने जनहितकारी कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा उत्‍तर प्रदेश में लाखों नौकरियों की राह खोल देगी इन्‍वेस्‍टर्स समिट