BJP के बागी नेता यशवंत सिन्‍हा ने बनाया राष्‍ट्रीय मंच, कहा सरकार की गलत नीतियों को करेंगे उजागर

यशवंत सिन्हा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

भाजपा के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने आज राष्‍ट्रीय मंच की घोषणा करते हुए कहा कि हम किसानों के मुद्दों को लेकर आंदोलन करेंगे। साथ ही दूसरे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की गलत नीतियों को भी उजागर करेंगे। उन्होंने युवाओं से इस आंदोलन में शामिल होने को कहा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी भी शामिल हुई।

यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि राष्‍ट्रीय मंच का सबसे बड़ा मुद्दा किसानों का होगा। एनपीएस को ही देख लीजिए। नोटबंदी को मैं आर्थिक सुधार मानता हूं, फिर बुरी तरह लागू की गई जीएसटी उससे छोटे उद्योग मर गए। बेरोजगारी का क्या हाल है, भूख और कुपोषण के चलते बच्चों का भविष्य खतरे में है। आंतरिक सुरक्षा को देख लीजिए ऐसे लगता है कि भीड़ ही न्याय करेगी और जब जाति और धर्म पर भीड़ तंत्र आती है तो उसकों संभालना सबसे मुश्किल है।

यह भी पढ़ें- सपा ज्‍वाइन करने के बाद बोले इंद्रजीत, यहां है बोलने, बैठने की आजादी

उन्‍होंने कहा कि बताया जाता है कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि विदेश नीति है, पर डोकलाम को ही देख लीजिए। खबरों को माने तो जो चीन दस प्रतिशत था वो 90 प्रतिशत हो गया है। अब कोई 56 इंच की छाती को नहीं पूछता।

ये नेता हुए राष्‍ट्रीय मंच में शामिल

यशवंत सिन्‍हा के राष्‍ट्रीय मंच में शत्रुघ्न सिन्हा, दिनेश त्रिवेदी (टीएमसी), शाहिद सिद्दीक़ी, मोहम्मद अदीब, माजिद मेमन, संजय सिंह(आप), सुरेश मेहता (पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात), हरमोहन धवन(पूर्व केंद्रीय मंत्री), सोमपाल शास्त्री(कृषि अर्थशास्त्र), पवन वर्मा(जेडीयू), जयंत चैधरी(आरएलडी), उदय नारायण चौधरी(बिहार), नरेंद्र सिंह(बिहार), प्रवीण सिंह (गुजरात के पूर्व मंत्री), आशुतोष (आप) और घनश्याम तिवारी (सपा) शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार पर हमला बोलने पर बेटे ने दिया यशवंत सिन्‍हा को जवाब, कहा…