रामपुर जेल से शिफ्ट करने पर बोले आजम खान, हो सकता है हमारा एनकाउंटर, अब्‍दुल्‍ला की भी बदली जेल

आजम खान
रामपुर जेल से आजम खान व अब्‍दुल्‍ला आजम को बाहर निकालते पुलिसकर्मी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार को भोर में पांच बजे अलग-अलग काफिलों से रामपुर जेल से शिफ्ट किया गया। इस दौरान आजम खान ने अपने एनकाउंटर होने का अंदेशा जताया।

दरअसल रामपुर जेल से यूपी पुलिस आज भोर में अब्दुल्ला आजम को वर्जर वाहन में लेकर गई तो दूसरी ओर आजम खान को बोलेरो गाड़ी में लेकर गई। इस दौरान आजम खान ने गाड़ी की सीट में बीच में बैठने से मना कर दिया था और कमर के दर्दे का हवाला दिया। जब आजम खान को रामपुर जेल से बाहर लाया जा रहा था तब उन्होंने कहा कि हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है। कुछ भी हो सकता है।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर दोनों को दूसरी जेल शिफ्ट किया गया है। कहा भेजा गया है, ये गोपनीय है, रास्ते में भी एलर्ट है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान और अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेलों में रखे जा सकते हैं। आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया जा सकता है और अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल जा सकते है। तो वहीं आजम की पत्‍नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी, हालांकि सूचना की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

यह भी पढ़ें- जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खान व पत्नी-बेटे को कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

गौरतलब है कि रामपुर की एक अदालत ने सपा के संस्‍थापक सदस्‍य आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के पांच साल पुराने मामले में इसी बुधवार को दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुनाई गई। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की अदालत ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के 2019 के मामले में आजम खान, तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराया और अधिकतम सात साल की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़ी आजम खान की मुश्‍किलें 30 ठिकानों पर इनकम टैक्‍स की छापेमारी, गोल्ड वैल्यूएशन को बुलाए गए सुनार