जनता की कॉल रिसीव करें अफसर, भ्रष्‍टाचार बरदाश्‍त नहीं करेगी सरकार: योगी

विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। जनता के कॉल को नजरअंदाज कर नेता, मंत्री और मतलब के लोगों का कॉल रिसीव करने वाले अफसरों के लिए आज एक बुरी खबर आई है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी ने बेलगाम हो चुके अधिकारियों को सुधर जाने का निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़े- CM योगी पहुंचे कान्‍हा उपवन, अपर्णा-प्र‍तीक भी रहे साथ

सीएम ने साफ शब्‍दों में कहा है कि हमारी प्राथमिकता जनता है, इसलिए अधिकारी सीधे जनता से जुड़े। जनता से जुड़े विभाग के अधिकारी मोबाइल पर उनकी कॉल भी रिसीव करें।

उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यह जानकारी एक प्रेसवार्ता में देते हुए बताया कि कई अफसरों के मोबाइल रिसीव न करने की शिकायत मिलने पर सीएम ने यह निर्देश जारी किए है।

यह भी पढ़े- CM से मिले मीट कारोबारी, हड़ताल खत्‍म, योगी ने कहा अफसर जाति-धर्म देखकर न करें कार्रवाई

श्री शर्मा ने यह भी बताया कि मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि भ्रष्‍टाचार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ शीध्र कार्रवाई की जाएगी। सरकार भ्रष्टाचार को ऊपर से खत्म करेगी एवं सभी की जवाबदेही तय करेगी।

दागियों को अपने से दूर रखे मंत्री

इसके साथ ही सीएम ने अपने मंत्रियों को आगाह किया है कि वह किसी भी दागी या फिर भ्रष्‍टाचारी व्‍यक्ति को अपने पास न रखे। मंत्रियों-विधायकों के साथ ही उनके परिवार वालों से भी कहा गया है कि वह अधिकारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें एवं परिवार के लोग सरकारी कार्यों से दूरी बनाकर रखें।