आतंकवादियों को उसी भाषा में सेना,सुरक्षा कर्मी दे रहे हैं जवाब: राजनाथ सिंह

बोले राजनाथ सिंह
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर सुरक्षा बलों और आतंकी के बीच कई दिनों से मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई का समर्थन करते हुए आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादियों को जिस तरह से जवाब देना चाहिए, उसी भाषा में सेना और सुरक्षा कर्मी जवाब दे रहे हैं।

यह भी पढ़े- भारतीय सेना ने बदले में मार गिराए तीन जवान, बैकफुट पर आया पाकिस्तान

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से व्हाट्स एप्प और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के इस्तेमाल से किया जा रहा है, जिससे नौजवानो को गुमराह करके सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करवाई जा रही है।

यह भी पढ़े- डीजीपी की अपील काश्‍मीरी युवा घर में ही रहें, गोली नहीं जानती कि वह किसे लगेगी

उन सभी युवकों से हमारी अपील है कि वे पाकिस्तान के बहकावे में न आए। उन्होंने कहा कि सेना और सुरक्षाबलों के अभियान के दौरान भीड को जुटाने का कार्य यह पाकिस्तान से प्रायोजित की जा रहा है।

यह भी पढ़े- तस्‍वीरों में देखिए कैसा रहा माहौल जब एक ही मंच पर जुटे मोदी, मुलायम समेत तमाम दिग्‍गज

शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय के उठाए हुए सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि सदन ही नहीं सारा देश जानता है कि जम्मू कश्मीर में जो स्थिति है, उसके लिए पाकिस्तान प्रायोजित घुसपैठ और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद जिम्मेदार है।

यह भी पढ़े- एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप

वे जम्मू कश्मीर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में दहशतगर्दी फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, कि ये आतंकवादी पूरे भारत को अस्थिर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकियों की इसी कोशिश को हमारे सुरक्षा बल ने नाकाम कर रखा है। अतंकियों को उन्‍हीं की भाषा में जवाब दिया जा रहा है।