भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा बोले PM मोदी, भाजपा को बड़ी पार्टी बनाने में मध्‍य प्रदेश का बड़ा योगदान

वंदे भारत
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीएम।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से संवाद कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ता हैं। भाजपा को बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता एसी में बैठकर काम नहीं करता।

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है। आज मुझे देश के छह राज्यों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है। मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें- देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा अब समय की होगी बचत

मोदी ने आगे कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आप सिर्फ भाजपा ही नहीं, आप सब सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों के सिद्धी के भी मजबूत सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देश हित सर्वोपरि है।

वहीं विरोधियों तर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने दल के बारे में सोचते हैं। तुष्टीकरण का रास्ता कुछ देर के लिए तो ठीक होता है, लेकिन देश के लिए बहुत खतरनाक होता है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे गुट खड़े कर देते हैं, लेकिन हम बीजेपी वाले अलग हैं। हमारे लिए दल से बड़ा देश है, इसलिए बीजेपी ने तय किया है कि हमें तुष्टीकरण के रास्ते पर नहीं चलना है। हमें वोटबैंक के रास्ते पर नहीं चलना है। देश के लिए भला करने का रास्ता तुष्टीकरण नहीं है, सही रास्ता संतुष्टीकरण हैं। तुष्टीकरण की गंदी सोच ने कुछ राज्यों में आपस में खाई पैदा कर दी।

पीएम ने कहा, यूपी में पासी, धनुक जैसे कई वर्ग विकास से दूर रह गए। बिहार में दलित-महादलित करके खाईं पैदा करने की कोशिश की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ भाजप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- पेड़ की डाल की चपेट में आने से डैमेज हुई पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, कैंसिल, चार दिन पहले पीएम मोदी ने हरि झंडी दिखा किया था रवाना