सेना के साथ दिवाली मनाने जम्‍मू-कश्‍मीर पहुंचे मोदी

जम्मू्-कश्मीर

आरयू वेब टीम।

दिवाली के मौक पर इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों के साथ देश की सीमा पर दिवाली मनाने पहुंचे। मोदी ने आज जम्‍मू-कश्‍मीर के गुरेज सेक्‍टर में सैनिकों के बीच पहुंच कर जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मोदी ने कहा कि लोग परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं ये जवान ही मेरा परिवार हैं। साथ उन्‍होंने यह भी बताया कि मैं पिछले 18 साल से सीमा पर दिवाली मनाता आया हूं। सैनिकों के साथ वक्त गुजार कर मुझे एक नई ऊर्जा मिलती है।

हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का समाधन निकाला जिसमें हमें जवानों का भी साथ मिला। इसके साथ मोदी ने सैनिकों और उनके परिवारवालों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र सरकार सशस्त्र बलों के कल्याण और सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

पीएम के साथ सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु भी प्रधानमंत्री के साथ गुरेज सेक्टर में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- 133 करोड़ की परियोजनाओं का दिवाली गिफ्ट देकर बोले योगी, अयोध्या ने पढ़ाया दुनिया को मानवता का पाठ

प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्‍यम से दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि दिवाली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं बाघा बर्डर में भी भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ दिवाली मनाने के साथ ही पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई बांटी।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ चीन की सीमा पर मनाई दिवाली  

मालूम हो कि मोदी ने 2014 में सियाचिन में सेना और 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पहुंचकर उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनायी थी। वहीं साल 2016 में हिमाचल प्रदेश किन्नौर में चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली सेलीब्रेट की थी।

यह भी पढ़ें- पुष्‍पक विमान से आए भगवान राम, योगी ने की आरती