सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन देगी सरकार, कैबिनेट में मिली मंजूरी

भीषण गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अयोध्या में मस्जिद बनाए जाने को लेकर बुधवार हुई योगी सरकार की कैबिनेट में फैसला लिया है। योगी सरकार ने अयोध्या के रौनाही क्षेत्र में मस्जिद बनाए जाने के प्रस्‍ताव को यूपी कैबिनेट में मंजूरी दे दी है। साथ ही मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाने की घोषणा की है।

योगी सरकार ने अयोध्या के रौनाही में सुन्नी वक्फ बोर्ड को जो पांच एकड़ जमीन देने का फैसला किया है ये जमीन लखनऊ अयोध्या हाई-वे पर अयोध्या से करीब 20 किलोमीटर पहले है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस में जमीन दी जा रही है। बोर्ड जो चाहे करे, मस्जिद बनाए या कुछ और।

यह भी पढ़ें- #AyodhyaVerdict: सीएम योगी ने कहा, एकता व सद्भाव बनाए रखने में करें सहयोग

वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल नाम का ट्रस्ट बनेगा जो राम मंदिर निर्माण से जुड़े निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन देने पर राज्य सरकार ने रजामंदी दे दी है। 67.2 एकड़ की जमीन जो केंद्र के पास थी वो भी ट्रस्ट को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने संसद में किया राम जन्मभूमि मंदिर के ट्रस्ट का ऐलान, ये होगा नाम

इससे पहले केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने के लिए ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी है, ट्रस्ट का नाम ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया है, बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है और प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में इस फैसले की जानकारी दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नौ नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने का फैसला दिया था और सरकार को कहा था कि मस्जिद के लिए अलग से पांच एकड़ जमीन दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाए जाने का आदेश भी दिया था।

यह भी पढ़ें- कोर्ट के फैसले से असंतुष्‍ट हूं, हमें पांच एकड़ जमीन की नहीं चाहिए खैरात: ओवैसी