‘अमृत महोत्सव’ में CM योगी ने कहा, आजादी मांगने से नहीं मिली, इसके लिए हुआ लंबा संघर्ष

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, अब एक नए भारत की तस्वीर हम सबके सामने है। यही भारत जो दूसरे देशों पर दवाओं के लिए निर्भर रहता था, लेकिन कोरोना जैसी महामारी में भारत ने दूसरे देशों को वैक्सीन और पीपीई किट देने का काम किया।

उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर कही। योगी ने कहा कि नया भारत है जो अपनी आस्था के सम्मान के साथ ही देश की सीमाओं की सुरक्षा भी करते हैं। हम आत्मनिर्भर भी हुए हैं और आत्मसम्मान के लिए एयर स्ट्राइक भी करते हैं। हम एक ओर जहां अपनी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। अगर दुश्मन भारत की सीमा में घुसने का दुस्साहस करता है तो एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करने का जज्बा भी आज भारत की सेना रखती है। सीएम ने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए आप सबको बधाई। इस तरह के आयोजन यह बताने के लिए हैं कि आजादी मांगने से नहीं मिली है बल्कि इसके लिए लम्बा संघर्ष हुआ है।

इस संघर्ष को देश, वर्तमान व भावी पीढ़ी समझ सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष को अमृतकाल के रूप में मान्यता देकर हर एक नागरिक से इस अमृतकाल के महत्व को समझने का आग्रह किया है। ये उस देश के महान सपूतों के संकल्प से जुड़ने का आग्रह है, जिनके कारण भारत स्वाधीन हुआ। देश के अंदर अलग-अलग समय मे आजादी का आंदोलन चलता रहा, लेकिन प्रथम स्वातंत्र्य समर 1857 में देखने को मिला था। इसका केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश बना था। मंगल पांडे से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, अवंतीबाई, ऊदा देवी का संघर्ष, चौरी चौरा, काकोरी, धनसिंह कोतवाल जैसे वीरों ने इसमें अपने-अपने तरह से योगदान दिया। आज उसी का परिणाम है कि एक तरफ देश की आजादी के अमृत महोत्सव व दूसरी तरफ चौरी चौरा का शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- योगी जी उन लोगों को अनुपयोगी लग रहे जो चाहते हैं फैलाना अराजकता: दिनेश शर्मा

वहीं पीएम मोदी की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को हम साकार होते देख रहे हैं। हर गरीब को घर, राशन, बिजली और शौचालय दिया जा रहा है।

इस अवसर पर लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 51 हजार लोगों ने एक साथ वंदे मातरम गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की सुरक्षा में शहादत देने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- काकोरी कांड के शहीदों को नमन कर बोले CM योगी, वीरों ने खजाना लूटकर ब्रिटिश सरकार को दी थी चुनौती