दम घोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्ली-एनसीआर की जनता

दिल्‍ली की हवा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली-एनसीआर में भले ही पिछले कुछ दिनों में मौसम ठंडा होने और तेज हवाओं के कारण हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला, लेकिन ये अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। दरअसल सफर इंडिया के मुताबिक, बुधवार यानी आज सुबह दिल्ली में हवा की क्वालिटी 385 एक्यूआइ दर्ज की गई। हवा की इस क्वालिटी में सांस लेना मानव शरीर के स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत खतरनाक है।

वहीं दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा और यूपी के गाजियाबाद में भी हवा की स्थिति काफी खराब है, हालांकि ठंडी हवाओं के चलने से जहरीली हवाओं का असर कम हुआ है, लेकिन हालात चिंताजनक बने हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी जिसके कारण एयर क्वालिटी और खराब हो सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जहरीली हवा में सांस लेना बुजुर्गों, बच्चों या किसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे लोगों के लिए घातक हो सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा विशेषज्ञों का मनना है कि हवा में फैल रहे प्रदूषण के कारण रोज बाहर जाने वाले लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए।

यह भी पढ़ें- राजधानी में फिर बढ़ रहा प्रदूषण, ज्यादातर इलाकों में AQI 300 के पार

सफर के अनुमानों के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्यूआइ 451, पूसा में एक्यूआइ 382, लोधी रोड में 367, मथुरा रोड में एक्यूआइ 429 दर्ज की गई है। वहीं आइआइटी-दिल्ली और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल तीन) सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, AQI पहुंचा 400 से भी ऊपर