राजधानी में और जहरीली हुई हवा, कल से बंद रहेंगे स्‍कूल

दिल्‍ली में वायु प्रदूषण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली के सभी स्कूल नौ से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदूषण को देखते हुए दिसंबर विंटर ब्रेक में बदलाव किया गया है। दिल्ली सरकार ने इससे पहले दस नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने और ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया था। वहीं, बस 10वीं और 12वीं के बच्चों की क्लास स्कूलों में चल रही है।

शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गंभीर एक्यूआई की वजह से लागू ग्रैप-4 और निकट भविष्य में इसमें सुधार नहीं दिखने की आईएमडी के अनुमान को देखते हुए 2023-24 के सत्र में सर्दियों की छुट्टियों को पहले करने का आदेश दिया जाता है, ताकि स्कूल पूरी तरह बंद रहें और बच्चे-शिक्षक घर पर रह सकते हैं, सभी स्कूल नौ से 18 नवंबर तक सर्दियों की छुट्टियां रखेंगे। स्कूलों के प्रमुख तुरंत यह जानकारी अभिभावकों को को दें।’

दरअसल तमाम पाबंदियों और कोशिशों के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं दिख रहा है। जिसके बाद स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है। स्कूल 18 तक बंद रहेंगे, मालूम हो कि 19 को रविवार है। इसका मतलब है कि अब स्कूल 20 नवंबर को खुलेंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 9वीं तक के बच्चों को नहीं जाना होगा स्कूल

बता दें कि इस वक्त राजधानी दिल्ली में वायू की गुणवक्ता निम्न स्तर पर है। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी 450 से भी उपर रही। वहीं इस बार एक्यूआइ का स्तर इतना निचे गिर गया की राजधानी में 999 दर्ज किया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए निर्माण समेत 14 कामों पर लगाई रोक