दमघोंटू हुई दिल्ली-NCR की हवा, दिवाली से पहले आसमान में छाई धुंध

दिल्‍ली में प्रदूषण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की चिंताएं बढ़ रहीं हैं। देश की राजधानी की हवा लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च की ओर से दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की सुबह को एक्यूआइ 309 तक पहुंच गया है। ऐसी स्थित में लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।

धीरपुर में, एक्यूआइ 348 पर “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया, जबकि लोधी रोड पर एक्यूआइ 304 पर था जो “बहुत खराब” श्रेणी में था। इसके अलावा, आइआइटी दिल्ली स्टेशन पर पीएम 2.5 313 ​​पर था, जो “बहुत खराब” श्रेणी में था, मथुरा रोड 200 पर पीएम2.5 और 180 के साथ “मध्यम” श्रेणी में था।

यह भी पढ़ें- UP में बढ़ी मानसून की रफ्तार, 39 जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज हवा-बिजली की चेतावनी

बता दें कि विशेष रूप से, 0 और 50 के बीच एक्यूआइ को “अच्छा”, 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “मध्यम”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब”, और 401 और 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में प्रदूषण को लेकर CM केजरीवाल ने बताया ऐक्शन प्लान