गौतमी तडिमल्ला ने दिया भाजपा से 25 साल बाद इस्तीफा, बीजेपी पर लगाया धोखा देने का आरोप

गौतमी तडिमल्ला

आरयू वेब टीम। तमिलनाडु में भाजपा को झटका लगा है। फिल्म स्टार से नेता बनीं गौतमी तडिमल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा दे दिया है। गौतमी ने भाजपा पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे संकट की स्थिति में हैं। पार्टी और उसके नेता उनकी मदद करने के बजाय उन लोगों का समर्थन कर रहे हैं, जो उनके संकट के लिए जिम्मेदार है। उसी ने उनको इस हाल में पहुंचाया है। गौतमी तडिमल्ला 25 साल भाजपा से जुड़ी रहीं।

उन्होंने कहा कि 2021 में पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिया था। ऐन मौके पर उनकी टिकट काट दी गई। गौतमी ने बताया कि इसी कारण से अब भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। गौतमी तडिमल्ला ने कहा कि वे राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थीं। जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया, कभी निराश महसूस नहीं किया। फिर भी आज ऐसा लग रहा है कि किसी संकट बिंदु पर खड़ी हूं।

जहां लग रहा है कि न केवल मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन मिल रहा है। बल्कि ये लोग तो उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं। जिसने उनके विश्वास को धोखा दिया है और जीवन भर की कमाई को लूटा है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी को लगा बड़ा झटका, प्रदीप सिंह वाघेला ने गुजरात महासचिव पद से दिया इस्तीफा

गौतमी तडिमल्ला ने बताया कि 17 साल की ऐज से वे सिनेमा, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल मीडिया से जुड़ी थे। 37 साल तक इस फील्ड में काम किया। ताकि उनका गुजर बसर हो सके। बेटी का भविष्य भी संवार सकूं। आज मुझे और बेटी को सेफ होना चाहिए था, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि 20 साल पहले जिस श्री अलगप्पन ने मुझसे संपर्क किया था, उसने ही ठग लिया है। मेरे पैसे, संपत्ति ले ली है। जिस वक्त मुझसे संपर्क किया, मैं अनाथ हो चुकी थी। तब मैं भी बेटी की मां बन चुकी थी। उस आदमी ने मेरी देखभाल का भरोसा दिया और बड़ों की तरह खुद को पेश कर परिवार में शामिल कर लिया था। मैंने तब उसे कई जमीनों की बिक्री से जुड़े दस्तावेज सौंपे थे। लेकिन मुझे आज लग रहा है कि धोखा किया गया है। मुझे ऐसा लग रहा है मेरे और बेटी के साथ उन्होंने नाटक किया है।

गौतमी तडिमल्ला ने बताया कि मैंने अपनी मेहनत की कमाई के लिए देश के कानूनों का पालन किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा। मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस और न्यायिक प्रणाली में कई बार न्याय की अपील की है, लेकिन कार्रवाई की प्रक्रिया को जान-बूझकर लंबा खींचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका, वीरशैव लिंगायत फोरम ने कांग्रेस को दिया समर्थन