UP में बढ़ी मानसून की रफ्तार, 39 जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज हवा-बिजली की चेतावनी

उमस भरी गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून के साथ कई वेदर सिस्टम भी सक्रिय हो गए है। वहीं मानसून  की रफ्तार बढ़ने से उत्तर प्रदेश के 39 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही ओले और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ, कानपुर व वाराणसी समेत 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

यूपी के लखनऊ में बुधवार को कुछ जगहों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून से मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा और प्रदेशभर में जोरदार बारिश होगी। इसको देखते हुए यूपी के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश के सात तेज रफ्तार आंधी चलने की चेतावनी जारी ‌की गई है। बारिश का यह सिलसिला अगले एक हफ्ते तक जारी रहने का अनुमान है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, औरैया, रामपुर, शाहजहांपुर, आगरा, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद और इटावा में बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे यहां ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

इसके साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- UP में प्री मॉनसून की एंट्री, लखनऊ से नोएडा तक जोरदार बारिश ने दी गर्मी से राहत