लखनऊ में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, 30 जून तक ऐसे ही मिलेगी राहत

लखनऊ में बारिश
बारिश में भीगते लोग। (फोटो आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में सोमवार को अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। दोपहर करीब तीन बजे शहर के चिनहट, गोमती नगर, हजरतगंज, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज समेत अन्‍य इलाकों में बारिश हुई। बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाई है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बीच-बीच में बारिश होती रहेगी।

वहीं मेरठ, कानपुर और वाराणसी में भी देर शाम बादल छा गए, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग देर रात तक बारिश होने की संभावना जता रहा है। जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून का पहला चरण उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही कमजोर पड़ गया है। पहले चरण के मानसून ने पश्चिम बंगाल से सक्रिय होकर गुजरात‚ झारखंड़ और बिहार होते हुए दक्षिण-पूर्वी यूपी में प्रवेश किया था। मगर, यह मानसून कमजोर होने के कारण थम गया था।

मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में अच्छी खासी बरसात हो सकती है। मगर, वाराणसी में आज तेज धूप खिली रही, गर्मी और उमस फिर से बढ़ने लगी है। वाराणसी में आज सुबह का तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान 24 घंटे में मिलेगी यूपी को गर्मी से राहत, इन 32 जिलों में होगी बारिश

वहीं रविवार की रात वाराणसी का मिनिमम टेंपरेचर डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेंपरेचर डिग्री सेल्सियस था। दोनों तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और आस-पास के जिलों में सोमवार सुबह से ही हल्की धूप खिली हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि एनसीआर, और आसपास के जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। कुछ जिलों में दिन में बादल छाएंगे। बीच में हल्की धूप भी खिलेगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, जल्द सक्रिय होगा मानसून