टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा होंगे कप्तान, पंत-सैमसन को भी मिली जगह

आरयू स्पोर्टस डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत ने टीम घोषित कर दी है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। रोहित के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है, जबकि शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है। वहीं बोर्ड ने शिवम दुबे पर भी भरोसा जताया है। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया है।

इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को ही बैठक की है। जिसके तहत टीम इंडिया ने विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह दी है। सैमसन और पंत आइपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऋषभ की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। वे कार एक्सीडेंट के बाद से ही मैदान से दूर थे, लेकिन आईपीएल के जरिए मैदान पर वापसी की और अपनी फॉर्म को भी साबित किया।

वहीं बीसीसीआइ ने शिवम दुबे और अक्षर पटेल पर भी भरोसा जताया है। शिवम आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वे विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं। साथ ही फिनिशर की भूमिका भी निभा लेते हैं। शिवम दुबे ने इस सीजन के नौ मैचों में 350 रन बनाए हैं। इस दौरान तीन अर्धशतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, ईशान-श्रेयस अय्यर बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय क्रिकेट टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर्स – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

यह भी पढ़ें- BCCI ने ऋषभ पंत को घोषित किया फिट, चोटिल शमी IPL से बाहर