पैरा एथलेटिक्स में सुंदर सिंह ने भारत को दिलाया पहला गोल्‍ड मेडल

पैरा एथलेटिक्स

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

लंदन में चल रहे 2017 आईपीसी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले ही दिन राजस्थान के सुंदर सिंह गुर्जर ने भाला फेंक एफ-46 स्पर्धा में भारत को पहला गोल्‍ड मेडल दिलाया है। पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझारिया की गैरमौजूदगी में सुंदर ने 60.36 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विश्‍व चैंपियन बने। सुंदर रियो 2016 में तकनीकी कारणों से डिस्क्वालीफाई हो गए थे।

यह भी पढ़े- खुशखबरी: हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को 7-1 से रौंदा

इस बारे मे मीडिया को बताते हुए सुंदर ने कहा कि ‘रियो के बाद मैं काफी मायूस था कि कड़ी मेहनत के बाद भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाया, जिसके बाद काफी हताहत हो गया था, लेकिन प्रतियोगिता में इस तरह की वापसी से मैं बहुत खुश हूं। आगे उन्‍होंने बताया कि विश्‍वचैंपियनशिप के लिए भी मैंने कड़ी मेहनत की थी लेकिन उतनी नहीं जितनी मैंने रियो के लिए की थी।

यह भी पढ़े- जूनियर वर्ल्‍डकप हॉकी: बेल्जियम को 2-1 से हराकर भारत बना वर्ल्‍ड चैम्पियन

भाला फेंक एफ48 स्पर्धा में रोहतक के 18 साल के रिंकू ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया। 55.12 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया लेकिन मामूली अंतर से चूकने की वजह से भारत को  एक और पदक नहीं दिला सका। पुरुष एफ57 गोला फेंक स्पर्धा में वीरेंद्र धनखड़ ने 13.62 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़े- आस्‍ट्रेलिया को पीट जूनियर वर्ल्‍ड कप हॉकी के फाइनल में पहुंचा भारत