खराब हालात के मद्देनजर किए गए एयरपोर्ट बंद के आदेश को लिया गया वापस

डीजीसीए
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। 

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तल्खी बढ़ती जा रही है। आज पाक की हरकत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसके बाद तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा गया है। साथ देश के आठ एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दिया गया था, जिसे फिर से बहाल कर दिया।

यह भी पढ़ें- वायुसेना का लड़ाकू विमान बंगलूरू में क्रैश, दो पायलट की मौत

दरअसल, बुधवार की सुबह पाकिस्तान वायुसेना के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के बाद भारतीय वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया, जिसके चलते भारत में जम्मू कश्मीर के लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर रखा गया था। सुरक्षा के लिहाज से भारत के आठ एयरपोर्ट की उड़ानों को रोक दिया गया था।

जिसमें अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और लेह, कुल्लू मनाली, कांगड़ा, शिमला, और पठानकोट के एयरपोर्ट के नाम शामिल था। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक इन एयरपोर्ट को अगले तीन महीने तक के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। सभी एयरपोर्ट की सेवाएं पहले की तरह ही चलेंगी।

यह भी पढ़ें- शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे जैश के दो आतंकी, बौखलाया पाक कर रहा सीजफायर का उल्‍लंघन

बता दें कि बुधवार सुबह बडगाम जिले में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने व नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। यह गोलाबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार तड़के शुरू की गई।

यह भी पढ़ें- चीन पहुंची सुषमा स्‍वराज ने कहा, जैश कर रहा था भारत में हमले की तैयारी, इसलिए की एयर स्‍ट्राइक