विदेश मंत्रालय ने कहा, पाक का फाइटर प्लेन मार गिराया, हमारा MiG 21 क्रैश, पायलट लापता

विदेश मंत्रालय
मीडिया को जानकारी देते विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार व एयर वाइस आरजीके कपूर । (फोटो साभार एएनआइ।)

आरयू वेब टीम। 

पाक की सीमा में घुसकर जैश के आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है। इस बीच बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार मीडिया के सामने आए। रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और पाक की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम किया। हमने उनके एक फाइटर विमान को मार गिराया, हालांकि, इस एक्शन के दौरान हमें एक मिग 21 विमान का नुकसान हुआ और एक पायलट लापता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तानी वायुसेना ने जम्मू कश्मीर में हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हमारी सेना की मुस्तैदी के चलते वो अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका।

भारत के मिग-21 ने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया, लेकिन इस दौरान भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान और पायलट लापता है। ‘रवीश कुमार ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान का दावा है भारतीय पायलट उनके कब्जे में है। हम पायलट के पाकिस्तान के कब्जे में होने की पड़ताल कर रहे है।

यह भी पढ़ें- शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे जैश के दो आतंकी, बौखलाया पाक कर रहा सीजफायर का उल्‍लंघन

बता दें कि जम्मू कश्मीर में आज सुबह भारतीय वायु क्षेत्र में आए पाकिस्‍तानी विमानों में से एक लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना ने लाम सेक्‍टर में मार गिराया है। मारे जाने के बाद यह विमान उसी के क्षेत्र में जा गिरा। इसी बीच पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत से कहा कि हम जंग नहीं चाहते हैं। उन्‍होंने भारत से बातचीत और शांति की अपील की।

यह भी पढ़ें- भारत ने दिया पुलवामा का जवाब, POK में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर बरसाए बम, सैकड़ों आतंकी ढेर