आरयू वेब टीम।
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का आज भारत ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 40 जवानों को खोने के बाद देशभर में सुलग रही बदले की आग के बीच भारतीय वायु सेना ने आज भोर में 12 मिराज 2000 विमानों का इस्तेमाल करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद जैश-ए-मोहम्मेद समेत दूसरे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर बम बरसाकर उन्हें तबाह कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से देश भर में खुशी का माहौल है। लोग घरों से लेकर सोशल मीडिया और सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। साथ ही इसे दूसरी सर्जिकल स्ट्रॉइक भी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी
एक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार भोर में साढ़े तीन बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर आतंकी गुटों पर कार्रवाई की। 12 मिराज फाइटर जेट ने 1000 किलों बम बरसाए। बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकियों के कई ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हो गए हैं और सैकड़ों आतंकी व उनके ट्रेनर भी मारे गए हैं। इस दौरान भारतीय वायु सेना ने मुजफ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में आतंकियों के ऊपर कहर बरपाया।
यह भी पढ़ें- विदेश सचिव ने कहा भारत की एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में मारे गए जैश के आतंकी
वहीं भारत की इस बड़ी कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव के मद्देनजर भारतीय वायुसेना ने अपने सभी अतंरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। ऐसा पाकिस्तानी सेना की तरफ से होने वाली संभावित कार्रवाई के मद्देनजर किया गया है।