शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे जैश के दो आतंकी, बौखलाया पाक कर रहा सीजफायर का उल्‍लंघन

पुलवामा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

आतंकी कैंपों पर भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाक लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है। इस बार पाकिस्तानी सेना ने बुधवार की सुबह उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सुबह फायरिंग की है। जबकि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है।

इससे पहले सीमापार से पाकिस्तानी गोलाबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दी। वहीं आज सुबह शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया है। इस बात की पुष्टि करते कश्मीर आइजी एसपी पाणि ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ के दौरान शोपियां में जैश के दो आतंकियों को मार गिराया गया है।

वहीं इससे पहले रक्षा पीआरओ ने मीडिया को बताया कि ‘भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और हमारी लक्षित गोलीबारी में पांच चौकियों को गंभीर नुकसान पहुंचा और पाकिस्तानी सेना के कई जवान हताहत हुए। उन्होंने कहा कि शाम साढे छह बजे के बाद पाकिस्तानी सेना ने हताशा के कारण नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से गोलाबारी करके बिना उकसावे वाला संघर्षविराम उल्लंघन किया।

यह भी पढ़ें- विदेश सचिव ने कहा भारत की एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में मारे गए जैश के आतंकी

बताया जा रहा है कि पाक सेना कई इलाकों से गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तानी सैनिकों को ग्रामीणों को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल करते हुए आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें दागते हुए भी देखा गया। हालांकि, भारतीय सेना ने आम नागरिकों की बस्तियों से अलग पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया। इसके कारण ‘बड़ी संख्या में’ पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए।

दोनों तरफ से गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच सैनिकों को चोटें आई हैं। इनमें से दो को इलाज के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति स्थिर है। वहीं सुरक्षा की दृष्‍टी से रजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल से लगे पांच किलोमीटर तक के इलाकों के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया और इस दौरान सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह जानकारी रजौरी के एक सरकारी अधिकारी ने दी है।

यह भी पढ़ें- बड़ी कामयाबी: भर्ती करने आए जैश के दो आतंकियों को UP ATS ने सहारनपुर से दबोचा, भड़काऊ फोटो-वीडियो भी बरामद

मालूम हो कि भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पीओके के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना ने हवाई हमला कर आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई में करीब 300 आतंकवादी मारे गए हैं और इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का बहनोई यूसुफ अजहर भी मारा गया है जो यह कैंप चला रहा था। भारतीय वायुसेना को इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में 12 मिराज फाइटर जेट का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी