सेना ने उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो आतंकियों को किया ढेर

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारतीय सेना ने शुक्रवार को उरी में एलओसी के रुस्तम पोस्ट इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। खुफिया तंत्रों से सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने मिलकर इलाके में सुरक्षा-व्‍यवस्‍था बढ़ा दी और कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया।

मिली जानकारी के मुताबिक, उरी के सदुरा नाला इलाके में सेना को आतंकवादियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी। सेना के जवान वहां पहुंचे, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की। जवाब में सेना ने भी फायरिंग शुरू की। घंटों चली मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अखनूर में सुरक्षाबलों ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल भी इस तरह की एक घटना जम्मू की है। जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा था। सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर दिया था।

यह भी पढ़ें- LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर में ढेर किए दो आतंकी