संजय सिंह का दावा, शराब घोटाले में भाजपा के बड़े नेता शामिल, साजिशन केजरीवाल को भिजवाया जेल

शराब घोटाले में भाजपा
प्रेसवार्ता में बोलते संजय सिंह।

आरयू वेब टीम। जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल को एक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। संजय सिंह ने कहा कि काम करने वाले सीएम को जेल में रखा गया। इस दौरान संजय सिंह ईडी की ओर से दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले पर की गई कार्रवाई पर जमकर बरसे। आप  सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाले में भाजपा के बड़े नेता शामिल हैं। दबाव डालकर केजरीवाल पर बयान दिलवाया गया और साजिशन केजरीवाल को जेल भिजवाया।

प्रेसवार्ता में मी‍डिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जबरन केजरीवाल का नाम बुलवाया गया है। मंगूटा परिवार में केजरीवाल का कहीं जिक्र नहीं है। दबाव के बाद सातवें बयान में अपना बयान बदला। 25 अप्रैल को बयान देने के बाद उसकी बेल हो जाती है।’ संजय सिंह ने आगे कहा, ‘आज आपके सामने यह बताने के लिए आया हूं कि कैसे कुचक्र रचकर और साश रचकर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। मंगूटा रेड्डी ने कुल तीन और उसके बेटे ने सात बयान दिए। 16 सितंबर को पूछा गया कि क्या आप अरंविद केजरीवाल को जानते हो तो उसने माना कर दिया था।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह को SC से मिली जमानत, ले सकेंगे राजनीतिक गतिविधियों में  हिस्सा

वहीं उसके बेटे को पांच महीने के लिए जेल भेजा दिया जाता है। दस फरवरी  से 16 जुलाई को सातवां बयान होता है और उसका बयान बदल जाता है। वह अरविंद के खिलाफ बयान देता है। संजय सिंह ने दावा किया कि बाप-बेटे के नौ बयान में अरविंद के खिलाफ कुछ नहीं था। बाद में दबाव बनाकर बयान दिलवाया गया।

आज कुछ फोटो जारी करते हुए संजय सिंह ने कहा कि शराब घोटाले का आरोपी भाजपा के सहयोगी दल से चुनाव लड़ रहा है। आख़िर बीजेपी और मंगुटा रेड्डी के बीच क्या रिश्ता है? प्रधानमंत्री की फोटो दिखाते हुए आप सांसद ने कहा कि मंगुटा रेड्डी और नरेंद्र मोदी के बीच गहरा रिश्‍ता है।

बता दें कि संजय सिंह को तो जमानत मिल गई है, लेकिन मनीष सिसोदिया और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में बंद हैं। संजय सिंह ने जांच एजेंसी की इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि आप नेताओं को जानबूझकर जेल में डाला गया है।

यह भी पढ़ें- शराब नीति केस में कोर्ट ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए भेजा जेल