केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को लिखा लेटर, की रोजाना इंसुलिन की मांग

केजरीवाल तिहाड़ जेल

आरयू वेब टीम। दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को सोमवार को चिट्ठी लिखी। केजरीवाल ने जेल प्रशासन के दोनों बयान को झूठ बताया है और कहा, दिन में तीन बार शुगर लेवल बढ़ रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि वह रोजाना आधार पर इंसुलिन मांग रहे हैं। केजरीवाल के शुगर को लेकर हंगामा जारी है। ईडी ने कोर्ट में बताया था कि टाइप-2 लेवल का शुगर होने के बाद भी अरविंद केजरीवाल जेल में आम, मिठाई और आलू-पूड़ी खा रहे हैं। ईडी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी गुस्से में है।

आप ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री केजरीवाल को जान से मारने की कोशिश की जा रही है. उनका शुगर लेवल हाई है, इसके बावजूद उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत है या नहीं, इस पर एम्स के विशेषज्ञों से सलाह लेने के बारे में कोर्ट से ‘झूठ’ बोला।

केजरीवाल ने याचिका दाखिल कर हर दिन 15 मिनट अपने चिकित्सक से परामर्श लेने और जेल में इंसुलिन देने की मांग रखी थी। आतिशी ने कहा, ईडी ने अदालत में झूठ बोला और कहा कि एम्स के विशेषज्ञों से परामर्श लिया गया है और केजरीवाल को इंसुलिन की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का सामूहिक उपवास, देशभर में प्रदर्शन

उन्होंने केजरीवाल के लिए एक डाइट चार्ट भी तैयार किया है, हालांकि डाइट चार्ट किसी डायबिटीज विशेषज्ञ द्वारा नहीं बल्कि एक आहार विशेषज्ञ द्वारा तैयार किया गया है। हम सभी जानते हैं कि आहार विशेषज्ञ एमबीबीएस डॉक्टर नहीं होते। उस डाइट चार्ट के आधार पर वे (जेल प्रशासन) अदालत में कहते रहे हैं कि केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल से मुलाकात कर भगवंत मान ने कहा, उनके साथ हो रहा जघन्य अपराधियों जैसा बर्ताव