J-K: ग्रेनेड के साथ आतंकी गिरफ्तार, CRPF टीम पर हमला, जवान घायल

उत्तरी कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू और अनंतनाग पुलिस के संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकवादी हिदायतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी शहर के बाहरी इलाके में एक कार को रोककर की गई है। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्रीधर पाटिल ने बताया कि निजी वाहन को पुलिस ने एक विशेष सूचना पर कुंजवानी बाईपास पर रोक लिया। हमने खुद को लश्कर-ए-मुस्तफा के चीफ बता रहे हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ्तार किया, उसके पास से हथियार बरामद हुए हैं। जब हम उसे गिरफ्तार करने गए थे तब उसने हमारी पुलिस पार्टी पर हमला करने की कोशिश की।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये भी बताया कि लश्कर-ए-मुस्तफा कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा है। “आतंकी हिदायतुल्लाह को जम्मू में कुंजवानी के नजदीक गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड भी बरामद हुआ है।”

यह भी पढ़ें- JK: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी

उधर श्रीनगर के चनपोरा इलाके में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त जवानों को लगाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 29 बटालियन के जवान नौगाम के चन्नापोरा इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान आतंकियों की तरफ से दोपहर को टीम को निशाना बनाकर टीम पर फायरिंग की गई। इस फायरिंग की चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया।

फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सीआरपीएफ की टीम को इलाके में गश्त करने के लिए लगाया गया था। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपरेशन चलाया गया, ताकि हमला करने वाले आतंकियों का सुराग लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक, सात स्थानीय नागरिक घायल