विदेश सचिव ने कहा भारत की एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में मारे गए जैश के आतंकी

एयर स्ट्राइक
मीडिया को जानकारी देते विदेश सचिव विक्रम गोखले।

आरयू वेब टीम। 

इंडियन एयर फोर्स द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एयर स्ट्राइक के बाद विदेश सचिव विक्रम गोखले ने इस मामले पर तस्‍वीर साफ की है। आज उन्‍होंने एक प्रेसवार्ता में कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले को जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था। जिसके बाद हमने पाकिस्तान से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। मगर पाकिस्तान ने अपने यहां जैश के होने की बात को नकार दिया।

यह भी पढ़ें- बिहार में पुलवामा हमले पर बोले मोदी, जो आग आपके दिल में है, वही मेरे अंदर भी धधक रही

उन्‍होंने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए कहा कि वायु सेना ने जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसी के साथ सरकार ने बताया कि जैश के बालाकोट कैंप पर एयर स्ट्राइक किया गया। यह एक असैन्य कार्रवाई थी, जिसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है। गोखले ने बताया कि 20 साल से पाकिस्तान आतंकी साजिश रच रहा था और आतंकी संगठनों पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

जैश बना रहा था भारत में आत्मघाती हमलों की योजना

वहीं विदेश सचिव ने मीडिया को ये भी बताया कि इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के बाद वायु सेना ने ऑपरेशन चलाया। गोखले ने कहा कि विश्‍वसनीय खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि जैश भारत में अधिक आत्मघाती हमलों की योजना बना रहा था। खतरे को देखते हुए एक पूर्वनिर्धारित स्ट्राइक बिल्कुल आवश्यक हो गई। आज भारत ने बालाकोट में जैश के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया। इन हमलों में शीर्ष कमांडरों को मार दिया गया। इस ऑपरेशन में बहुत बड़ी संख्या में जैश आतंकवादियों, प्रशिक्षकों, वरिष्ठ कमांडर और जिहादियों को समाप्त कर दिया गया।’

किसी नागरिक को नहीं पहुंचा नुकसान

गोखले ने जानकारी देते हुए मीडिया को ये भी बताया कि शिविर मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी चला रहा था, जो जैश प्रमुख मसूद अजहर का साला था।’ गोखले ने कहा कि भारत आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए सभी उपाय करने के लिए दृढ़ और संकल्पबद्ध है। यह कार्रवाई जैश शिविर पर लक्षित की गई थी। स्ट्राइक में किसी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- #पुलवामा: गुस्‍से व गम ने बदली B.edTET 2011 के अभ्‍यर्थियों की मांग, कहा नियुक्ति से पहले चाहिए शहीदों के गुनहगारों के सर