सुरक्षा एजेंसी ने किया लुधियाना के हलवारा एयरबेस पर पठानकोट हमले जैसी साजिश नाकाम, तीन आतंकी गिरफ्तार

भारतीय वायुसेना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है, जहां पंजाब के लुधियाना में आतंकी संगठन से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संपर्क में थे। साथ ही उनकी योजना पठानकोट एयरबेस की तरह ही हलवारा एयरबेस पर हमला करने की थी। ये आतंकी किस संगठन से हैं, इसका खुलासा अभी पुलिस की ओर से नहीं किया गया है।

लुधियाना ग्रामीण एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल के मुताबिक लुधियाना के सुधार इलाके से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान राम सिंह के रूप में हुई है, जो हलवारा एयरबेस पर काम करता था, उसके दो सहयोगियों को भी पकड़ा गया है। तीनों लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारियां भेज रहे थे। फिलहाल खुफिया एजेंसियां उनसे पूछताछ करके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर राम सिंह की गिरफ्तारी के बाद सभी एयरबेस पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- राफेल के आगमन पर अंबाला में धारा 144 लागू, लोगों के छतों पर इकट्ठा होने पर भी रोक

बता दें कि दो जनवरी 2016 को सुबह पठानकोट स्थित एयरबेस पर हमला हुआ था। उस दौरान आतंकियों के साथ एयरबेस के अंदर दो दिनों तक मुठभेड़ चली थी। पठानकोट हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था। बाद में एनएसजी को ऑपरेशन में लगाना पड़ा, जिसके बाद छह आतंकी मारे गए।

इस हमले में सात जवान भी शहीद हुए थे। हमले के दौरान आतंकियों का मकसद एयरबेस पर खड़े लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टर समेत अन्य रक्षा उपकरणों को नुकसान पहुंचाना था, हालांकि वो किसी भी संवेदनशील एरिया में पहुंच नहीं पाए थे।

यह भी पढ़ें- अंबाला एयर बेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हुए पांच राफेल जेट, रक्षामंत्री ने बताया ऐतिहासिक क्षण