भारतीय वायुसेना का किरण एयरक्राफ्ट क्रैश, बाल-बाल बचे दोनों पायलट, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

किरण एयरक्राफ्ट

आरयू वेब टीम। कर्नाटक में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस दौरान एयरक्राफ्ट में एक महिला समेत दो पायलट मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना चामराजनगर के मकाली गांव के पास की है। वहीं दुर्घटना का शिकार हुआ विमान वायुसेना का किरण ट्रेनर एयरक्राफ्ट बताया जा रहा है। एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद एक खेत में जा गिरा, जिसके बाद उसमें आग लग गई। राहत की बात ये है कि दोनों पायलट सुरक्षित है।

भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस दुर्घटना की जानकारी दी है। वायुसेना ने बताया है कि किरण ट्रेनर विमान रूटीन ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि किन कारणों से ये दुर्घटना हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है दोनों पायलट को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें- सेना का MIG-21 विमान घर पर क्रैश, तीन की मौत

बता दें, ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में कर्नाटक के बेलगावी में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमरेजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। घटना 27 मई की थी। जब सांबरा एयरपोर्ट के पास टू सीटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें- एमपी-राजस्थान में बड़ा हादसा, सुखोई-30 व मिराज 2000 समेत तीन विमान क्रैश, पायलट शहीद