भारत ने विकास का तो पाकिस्तान ने विनाश का चुना है रास्ता: योगी

विनाश का रास्ता
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्‍यमंत्री।

आरयू संवाददाता, 

फतेहपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुधवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे जहां उन्‍होंने सहकारी कताई मिल के प्रांगण में बनने वाले नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज सहित 3.20 अरब सहित दस योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। योगी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण से पूरे क्षेत्र का होगा विकास। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है। भारत के जवानों ने आज पाकिस्तान के विमान को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें- #Airstrike: वायु सेना की कार्रवाई पर राहुल ने IAF के पायलटों को किया सैल्‍यूट

योगी ने आगे कहा कि आज इंडियन एयर स्पेस में प्रवेश कर रहे पाक के एफ-16 विमान को भारतीय वायुसेना द्वारा मार गिराया। साथ ही कल सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर 400 पापियों का काम तमाम कर देश पर हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा, पाक का फाइटर प्लेन मार गिराया, हमारा MiG 21 क्रैश, पायलट लापता

सीएम ने कहा कि अगर हमारी तरफ आंख उठाई जाएगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे। वो हम पर गोली चलाएंगे तो हम गोले दागेंगे। पाक में जनता भूखों मर रही है, हुक्मरानों को चिंता नहीं है। विनाश काले विपरीत बुद्धि। आतंकवाद थोपने की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी। भारत ने विकास का तो पाकिस्तान ने विनाश का रास्ता चुना है।

इस दौरान योगी ने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम मोदी के एजेंडे की खिल्लियां वह उड़ाते हैं, 67 साल जिनके हाथों में सत्ता थी और देश को विकास के रास्ता नहीं दिखा सके। जनता का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है, क्‍योंकि नामुमकिन को मुमकिन करने का नाम ही मोदी है।

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमला: केंद्र सरकार ने लिया फैसला, अब हवाई मार्ग से जाएंगे जवान