मोदी की कैबिनेट में नौ नए चेहरे शामिल, चार का प्रामोशन भी हुआ

मोदी की कैबिनेट

आरयू वेब टीम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का तीसरा विस्‍तार रविवार की सुबह हो गया। मंत्रिमंडल के इस विस्‍तार के साथ ही स्‍वतंत्र प्रभार वाले चार राज्‍यमंत्रियों का प्रमोशन करते हुए उन्‍हें कैबिनेट में जगह दी है। वहीं नौ राज्‍यमंत्रियों को भी अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीयूष गोयल, निर्मला सीतारम, मुख्तार अब्बास नकवी और धर्मेंद्र प्रधान को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- चार दिन में दो हादसों के बाद रेलमंत्री ने की इ‍स्‍त‍ीफे की पेशकश, मोदी ने कहा इंतजार करें

वहीं राज्यमंत्रियों के रूप में उत्तर प्रदेश से डॉ सत्यपाल सिंह, मध्य प्रदेश से वीरेंद्र सिंह, राजस्थान से गजेन्द्र सिंह शेखावत, शिवप्रताप शुक्ला, बिहार से आरके सिंह, अश्विनी चौबे, कर्नाटक से अनंत कुमार हेगड़े ने शपथ ली।

इसके अलावा पूर्व राजनयिक हरदीप सिंह पुरी और डीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष केजे अल्फांस ने भी राज्यमंत्री पद की शपथ ली। यह दोनों किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से भी नई जिम्‍मेदारी संभालने वाले मंत्रियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक पर जाने आधे घंटे चली योगी की तीसरी कैबिनेट में लिए गए कौन से आठ अहम फैसले

मंत्रिमंडल के तीसरे विस्‍तार से पहले शनिवार को दिनभर माथापच्ची होती रही। मथुरा में संघ प्रमुख सहित संघ के आला अधिकारियों से दो बार विमर्श के बाद दिल्ली पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह घंटों विचारमंथन करते रहे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में बिजली चोरी, शिक्षकों की भर्ती समेत लिए गए आठ अहम फैसले

सुरेश प्रभु ने दिया इस्‍तीफा पीयूष गोयल संभालेंगे रेल मंत्रालय

इसी फेरबदल के बीच सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके बाद अब यह जिम्‍मेदारी पीयूष गोयल को दी गई है। वहीं इस्‍तीफे के बाद सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर कहा, ’13 लाख से ज्यादा रेल परिवारों के समर्थन, प्रेम और शुभेच्छा के लिए शुक्रिया। हमेशा इन यादों को अपने साथ रखूंगा। सभी को शुभकामनाएं।’