आरयू ब्यूरो
लखनऊ। सीएम के रूप में 30 दिन पूरा करने वाले योगी आदित्यानाथ की तीसरी कैबिनेट आज करीब आधे घंटे में ही समाप्त हो गई। इस दौरान आठ बड़े और अहम फैसले लिए गए। आइए नजर डालते है मुख्य मंत्री की कैबिनेट के आज के फैसलों पर।
यह भी पढ़े- पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने किए किसानों के 36 हजार करोड़ के कर्ज माफ
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिर्द्धानाथ सिंह ने बताया गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर महायोगी गोरक्षनाथ रखा जाएगा, जबकि आगरा एयरपोर्ट को अब दीन दयाल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा।
सभी विभागों में ई-टेंडरिंग से ठेके दिए जाएंगे।
‘एक थी रानी ऐसी भी’ फिल्म को टैक्स फ्री किया गया।
यह भी पढ़े- कैबिनेट: प्राधिकरणों के दस करोड़ से ऊपर के कामों की होगी जांच, किसानों को भी राहत
खराब फसल का समय सीमा में होगा भुगतान।
20 नए कृषि विज्ञान केंद्र बनाए जाएंगे।
विकलांग विकास विभाग का नाम बदलते हुए दिव्यांग जनशक्तिकरण होगा।
यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें, आधी रात में बैठक कर योगी ने लिए कौन-कौन से बड़े फैसले
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गई है।
दो साल में लागू होगी पीएम बीमा योजना।
यूपी को 12 क्लस्टर जोन में बांटा गया।
दूसरी तरफ आज की कैबिनेट बैठक में नई तबादला नीति पर मुहर नहीं लग सकी है। कहा गया है कि इस पर फैसला अगली कैबिनेट मीटिंग में लिया जाएगा।