एक क्लिक पर जानें CM बनने के बाद पहली प्रेसवार्ता में क्‍या-क्‍या बोले योगी

कोटा के जेके लोन अस्पताल

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। भाजपा के फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचाने जाने वाले गोरखपुर के सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने आज उत्‍तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली प्रेसवार्ता की। पत्रकारों के सामने आज लगभग उनका बदला हुआ रूप सामने आया।

सीएम ने न सिर्फ अपने मंत्रियों को 15 दिन के भीतर संपत्ति की घोषणा करने की बात कही है, बल्कि जनभावना को ठेस पहुंचाने वाले अनाप-शनाप भाषणों से भी बचने को कहा है। लोक भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्‍होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देने की बजाए कहा कि पहले काम करने दीजिए उसके बाद बात करेंगे।

यह भी पढ़े- CM बने आदित्‍यनाथ, केशव मौर्या और दिनेश शर्मा ने ली डिप्‍टी CM की शपथ

उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के कल्‍याण के लिए विशेष प्रयास करेगी। इसके अलावा महिलाओं के सशक्तिकरण और समान अवसर प्रदान करने का भी काम करेगी। पूर्ववर्ती सरकारों के बदहाल शासन का खामियाजा प्रदेश की युवा पीढ़ी को भुगतना पड़ा है। युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्र में सरकार काम करेगी।

यह भी पढ़े- कार्यक्रम स्‍थल का जायजा लेने खुद पहुंचे आदित्‍यनाथ, कार्यकर्ताओं-पुलिस में झड़प

उन्‍होंने सबका साथ सबका विकास वाली बात दोहराते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सभी तबके के लोगों के कल्‍याण के लिए बिना भेदभाव के काम करेगी। कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने के साथ ही भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाया जाएगा।

किसानों के बारे में चर्चा करते हुए बोले कि प्रदेश का एक बड़ा तबका कृषि से जुड़ा हुआ है, हम कृषि को प्रदेश के विकास का आधार बनाएंगे। चुनाव से पहले भाजपा की ओर से किए गए चुनावी वादों को दोहराते हुए आदित्‍यनाथ ने कहा कि लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र के वादों को पूरा किया जाएगा।

योगी ने कहा कि हम प्रदेश की जनता को पूरी तरह आश्‍वस्‍त करना चाहते हैं कि सरकार उत्तर प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से आगे बढ़ेगी। हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

पीएम मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र में भाजपा सरकार ने जिस प्रकार सबका साथ सबका विकास का दायित्‍व अपनाया है। हम उसी तर्ज पर काम करेंगे। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए बोले कि 15 वर्षों में उत्तर प्रदेश विकास में काफी पिछड़ गया है। पिछले सालों में सत्ता में काबिज लोगों ने परिवारवाद किया है। हमारी सरकार आम जनता के खुशहाली के लिए कानून-व्‍यवस्‍था को बेहतर बनायेगी।

यह भी पढ़े- रेस खत्म: योगी आदित्यनाथ CM तो केशव मौर्या और दिनेश शर्मा होंगे डिप्टी सीएम

आदित्‍यनाथ ने कहा कि हम कानून व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए अविलंब कार्रवाई करेंगे। समाज के सभी वर्गों के लिए यह सरकार समान रूप से कार्य करेगी। शासन और प्रशासन को सशक्‍त बनाया जायेगा। सड़क, भोजन और अन्‍य आवश्‍यक वस्‍तुओं की व्‍यवस्‍था के साथ कानून व्‍यवस्‍था को भी मजबूत बनाया जाएगा।

योगी ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देते हुए राज्‍य का संतुलित औद्योगिक विकास किया जाएगा। हमारे नौजवानों को राज्‍य में ही रोजगार के अवसर प्राप्‍त होंगे। सरकारी नौकरियों में पूरी पारदर्शिता से बहाली होगी। मजदूरों और किसानों की आय को दुगुना करने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे। परिणाम जल्‍द ही दिखेगा। अगले सप्‍ताह के कैबिनेट की नियमित बैठकें आयोजित होंगी।

यह भी पढ़े- एक नजर अजय से यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ तक के सफर पर

योगी ने कहा कि पूर्वांचल के लिए जो भी वायदे किए गए हैं उसे पूरा किया जाएगा। पूर्वांचल विकास बोर्ड और बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन होगा। उन्‍होंने कहा कि यह सरकार उत्तर प्रदेश के सभी तबके के लोगों की सरकार है। हमें विकास के लिए जनता का समर्थन मिला है। इससे पहले उन्‍होंने शपथ ग्रहण करने के साथ ही मंत्रिमंडल के साथ लोकभवन में बैठक की।