आरयू ब्यूरो
लखनऊ। गोरखपुर से लगातार पांच बार सांसद चुने गए अजय सिंह उर्फ योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक ने आज शाम उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन लिया। इसके साथ ही चुनाव परिणाम आने के बाद से सीएम के चेहरे पर लग रहे कयास का भी अंत हो गया।
यह भी पढ़े- केशव मौर्या और योगी को CM बनाने की मांग, मनोज सिन्हा रेस में आगे
योगी ने मुख्यमंत्री की रेस में चल रहे केशव प्रसाद मौर्या, मनोज सिन्हा और दिनेश शर्मा समेत सभी को पीछे छोड़ दिया। हालांकि डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा को चुना गया है। योगी न सिर्फ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के महंत है बल्कि उत्तर प्रदेश में हिंदूत्व का सबसे बड़ा चेहरा भी है।
यह भी पढ़े- अटकलों के बीच मनोज सिन्हा ने कहा, CM की रेस में नहीं हूं मैं
अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता के नाम पर आज शाम बीजेपी के विधायक दल की बैठक में मोहर लगा दी गई। इसकी जानकारी लगते ही गोरखपुर के साथ ही प्रदेश भर में उनके समर्थकों में जशन का माहौल है। योगी आदित्यनाथ कल सीएम पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़े- बोले केशव मौर्या, ‘जनता का भरोसा कायम रखने के लिए लगा देंगे पूरी ताकत’
आदित्यनाथ ने विधायक दल की बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है, इसे विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना है। इसको आगे ले जाने के लिए मुझे सभी विधायकों का साथ चाहिए। इसके अलावा मुझे दो सहयोगी चाहिए जो मेरे साथ मिलकर काम कर सकें।
यह भी पढ़े- एक नजर अजय से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ तक के सफर पर