प्रदेश के अनुसूचित एवं पिछडो़ं को दिया जाएगा गैस कनेक्शन: भाजपा

दिया जाएगा गैस कनेक्शन
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपनी नीतियों से मीडिया को अवगत कराते हुए कहा कि  मोदी-योगी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्‍ला ने कहा कि अब प्रदेश के सभी अनुसूचित एवं पिछडो़ं को गैस का कनेक्शन दिया जाएगा, जबकि पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत उन्हीं लोंगो को एलपीजी कनेक्शन दिया जाता था, जिनका 2011 के आर्थिक सामाजिक सर्वे सूची में नाम था।

मनीष शुक्ला ने कहा कि अब नए मापदण्ड के अनुसार जो लोग इस श्रेणी में आएंगे उन्हें 2018 तक निःशुल्क गैस कनेक्शन दें दिया जाएगा। साथ ही आकड़ों पर बात करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के पहले उत्तर प्रदेश में सिर्फ 1.86 करोड़ लोंगो के पास कनेक्शन था, लेकिन चार सालों में ही कनेक्शन धारियों की संख्या 3.16 करोड़ पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- अखिलेश पर BJP का हमला, सरकारी बंगले में तोड़-फोड़ से झलकती है कुण्‍ठा

इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को कांग्रेस सरकार में गैस सिलेण्डर के लिए घंटो लाइनों में लगना पड़ता था। तब सिलेण्डर की ब्लैक मर्केटिंग खुलेआम होती थी। बहुत दिनों बाद प्रदेश में किसान हितैषी सरकार आयी है।

किसानों के विषय में बाद करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के हित में फैसला लेते हुए गन्ने के रस से सीधे एथनॉल बनाने की अनुमति दे दी है। साथ ही अब टूटे चावल-मक्के से भी एथनॉल बना सकेगें। प्रदेश सरकार ने अभी तक 22 हजार करोड़ का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया है और कई चीनी मिले अभी भी पेराई कर रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा का तंज, सरकारी सुख-सुविधाएं छूटने पर अखिलेश को याद आ रही प्रदेश और जनता

इसके साथ ही बिजली सप्‍लाई पर बोलते मनीष शुक्‍ला ने कहा हमारी सरकार धूप की तपिश से आमजन को राहत दिलाने के लिए सरकार लगातार विद्युत आपूर्ति कर रही है। कल उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने 20212 मेगावाट विद्युत आपूर्ति कर रिकार्ड बनाया है। उर्जा विभाग ने योगी सरकार में 37 लाख से ज्यादा कनेक्शन दिया।

यह भी पढ़ें- भाजपा के विकास कार्यों का हिसाब मांगने से पहले अपने अंदर झांकें राहुल: अमित शाह