पश्चिम बंगाल में “एक मुट्ठी चावल” अभियान की शुरुआत कर JP नड्डा ने कहा, बीजेपी बनाएगी सरकार

एक मुट्ठी चावल
जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा।

आरयू वेब टीम। पश्चिम ​बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 से पहले भाजपा राज्य में पूरी ताकत झोंक रही है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसे एक मुट्ठी चावल का नाम दिया गया है। इसके जरिए भाजपा राज्य के करीब 73 लाख किसानों से जुड़ेगी।

इस दौरान जेपी नड्डा ने बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और मोदी सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जनता को बताया। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा कि जिस गर्मजोशी से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया है, उससे पता चलता है कि आपने तय किया है कि ममता सरकार को दरवाजा दिखाया जाएगा और भाजपा बंगाल में सरकार बनाएगी।

पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले को दुनिया में ‘धान का कटोरा’ माना गया है। 2017 में यहां के चावल को जीआइ टैग मिला था। अब भाजपा यहीं से पश्चिम बंगाल की राजनीति का टैग लेने की कोशिश कर रही है और इसलिए भाजपा बर्धमान पहुंचे।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

गौरतलब है कि भाजपा जनवरी महीने को किसान सुरक्षा माह के रूप में मना रही है। इसमें भाजपा के कार्यकर्ता के 23 जिलों के 48 हजार गांवों में जाएंगे, जहां हर किसान परिवार से एक मुट्ठी चावल लिया जाएगा। साथ ही नौ जनवरी से 24 जनवरी तक बीजेपी नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में किसान रैली करेंगे। इसमें किसानों को मोदी सरकार के किसान कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही जमा किए गए चावल से भोज का आयोजन होगा। इसमें बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और किसान एक साथ बैठकर खाना खाएंगे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 70 लाख से ज्यादा किसान हैं। भाजपा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए इन किसानों तक मदद पहुंचना चाहती है। केंद्र सरकार किसानों को हर साल छह हजार रुपये देती है। एक हफ्ते पहले तक पश्चिम बंगाल में किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं थी।

यह भी पढ़ें- ममता के अल्टीमेटम पर PK की बड़ी भविष्यवाणी, दहाई का आंकड़ा नही पार कर पाएगी भाजपा