पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

जेपी नड्डा
हमले में टूटा गाड़ी का शीशा।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले से राजनीति गर्मा गई है। पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया है। नड्डा के बंगाल आगमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पथराव किया गया। काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। हमले में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय समेत कई नेता बाल-बाल बच गए हैं। विजयवर्गीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा और गाड़ी पर पथराव भी किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ‘हमारे काफिले में कोई ऐसी कार नहीं थी जिस पर हमला न किया गया हो। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में था। पश्चिम बंगाल में इस तरह की अराजकता और अहिष्णुता को खत्म करना होगा।’ जेपी नड्डा बोले, ‘आज के हमले में मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए हैं। यह लोकतंत्र में शर्म की बात है।’

यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा को तेजस्‍वी यादव की खुली चुनौती, पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई बिहार का वास्तविक मुद्दा, करें बहस

गौरतलब है कि दो दिन के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर डायमंड हार्बर के नजदीक पथराव किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठी डंडे भी चलाए गए। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के वाहन पर भी प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। वह दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को अवरुद्ध करने का भी प्रयास किया जहां से जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। बता दें कि डायमंड हार्बर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे भारतीय राजनीति के इतिहास का काला दिन बताया। वहीं टीएमसी ने कहा कि यह बीजेपी का भवानीपुर में आखिरी दौरा होगा। नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। पश्चिम दिलीप घोष ने कहा, ‘यह भारतीय राजनीति के इतिहास का काला दिन है। पश्चिम बंगाल में मीडिया तक सुरक्षित नहीं है।’

बता दें कि जेपी नड्डा के दौरे का दूसरा दिन है। वह 24 दक्षिण परगना में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को बंगाल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने कोलकाता में राज्य चुनाव कार्यालय और 9 जिलों में बीजेपी ऑफिस का उद्घाटन किया था।

सकुशल वेन्‍य पहुंच गए जेपी नड्डा: कोलकाता पुलिस

जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर कोलकाता पुलिस का बयान आया है। पुलिस के मुताबिक, ‘नड्डा सकुशल वेन्‍यू पर पहुंच गए हैं। उनके काफिले को कुछ नहीं हुआ। कुछ जगहों पर गाडियों की तरफ पत्‍थर फेंके गए। सब सुरक्षित हैं और हालात शांतिपूर्ण हैं। असल में क्‍या हुआ, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।’

यह भी पढ़ें- पहले चुनावी भाषणों में होता था समाज तोड़ने का प्रयास, अब दिखाना होता है जनता को रिपोर्ट कार्ड: जेपी नड्डा