आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया के उस बयान भाजपा ने जोरदार हमला बोला है, जिसमें अखिलेश ने कहा था कि 14 माह में भाजपा ने सब बर्बाद कर दिया है। वहीं मॉर्निंग वॉक व जनता के बीच सपा मुखिया के पहुंचने को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए पूछा कि बंगला छूटने पर इतना दर्द? नव समाजवादी जनता की गाढी कमाई के दुरूपयोग के आदी हो गए है और जब सरकारी सुख-सुविधाएं छूट रही है तो प्रदेश और जनता की याद आ रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बदहाली के जिम्मेदार आप और आपकी बुआजी का 14 वर्ष का कार्यकाल है। वहीं मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले 14 माह में गांव, गरीब, किसान के लिए काम किया है, कानून का बेहतर राज स्थापित किया है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विकास की राजनीत बरदाश नहीं कर पा रहें अखिलेश: भाजपा
भाजपा सरकार किसानों की आय दुगनी करने को संकल्पित है। एक लाख तक के फसली ऋण माफ करने के लिए 36 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया। गेहूं की 36.99 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई जो सपा सरकार की तुलना में चार से पांच गुना अधिक है।
मनीष ने कहा कि योगी सरकार में ऊर्जा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन आया हैं, विद्युत आपूर्ति में सालभर में ही चार घंटे की औसत वृद्धि की गई है। कुल 65365 मजरों का विद्युतीकरण किया गया है। 39 लाख 35 हजार 224 विद्युत कनेक्शन दिया गया है, जिसमें 16 लाख 75 हजार बीपीएल परिवार शामिल है। इतना ही नहीं कुम्भ 2019 के लिए 93 कार्यो हेतु 758 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत की गई।
यह भी पढ़ें- बीजेपी का पलटवार, अपराधियों पर कार्रवाई से घबरा गई है सपा
वहीं कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में भयमुक्त वातावरण स्थापित हुआ है। पिछले सालभर में लगभग 15 सौ मुठभेड़ हुई जिसमें 50 के करीब अपराधी मारे गए, जिनमें 336 अपराधी घायल हुए और 3316 गिरफ्तार किए गए। 1531 भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई। प्रदेश प्रवक्ता ने हमला जारी रखते हुए कहा कि अखिलेश जी यह उपलब्धि मात्र 14 माह की है। समाज के अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए केन्द्र-प्रदेश की सरकारें कृति संकल्पित हैं।