केशव मौर्या ने साधा राहुल-प्रियंका पर निशाना, कांग्रेस को बताया अगंभीर पार्टी

केशव मौर्या ने किया दावा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी की गैर मौजूदगी व प्रियंका पर सोमवार को यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने हमला बोला है। साथ डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल जी की राजनीति के प्रति जैसी गंभीरता होनी चाहिए वैसी नहीं है। उनको राजनीति में बेहद गंभीर होना चाहिए। इस दौरान केशव मार्या ने कांग्रेस को किसी भी मिशन के प्रति अगंभीर पार्टी बताया है।

राहुल को निशाने पर लेते हुए डिप्‍टी सीएम ने कहा कि वो केवल प्रधानमंत्री जी के विरोध में अपशब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, जो कि वह लगातार करते ही हैं। आगे ये भी कहा कि कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी कहीं भी नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ही गायब रहना ही उनकी राजनीति के प्रति गंभीरता को दिखा रहा है। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर दिग्गज राहुल के अनुपस्थित रहने पर सवाल उठना तो लाजिमी है।

यह भी पढ़ें- जनसुनवाई कर केशव मौर्या ने अधिकारियों से कहा, जनता की समस्याओं का तेजी से करें निदान

केशव मौर्या इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी  को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जी से मैं कहूंगा कि अगर वह किसानों की इतनी हमदर्द हैं तो सबसे पहले उनको अपने पति से कहना चाहिए कि किसानों की जो जमीन उन्होंने ली है उसे वापस कर दें।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर केशव मौर्या का तंज, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे केजरीवाल