गोरखपुर में योगी आदित्‍यनाथ ने किया बाढ़ का हवाई व कोरोना अस्‍पताल का जमीनी निरीक्षण

ललित नारायण मिश्र रेलवे हॉस्पिटल
हॉस्पिटल का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ललित नारायण मिश्र रेलवे हॉस्पिटल तथा एम्स गोरखपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एल-2 के चिकित्सालय बनाए जाने की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि एम्स गोरखपुर में पहले चरण में 50 बेड का तथा दूसरे चरण में भी 50 बेड का कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया जा रहा है।

अपने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने डायरेक्टर को निर्देश भी दिए। वहीं मौके पर मौजूद डायरेक्टर ने सीएम योगी को बताया कि कार्यदाई संस्था ने 30 जुलाई तक अस्पताल बना कर देने का वादा किया है। इसके बाद 15 दिन से एक माह के अंदर हम कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल तैयार कर देंगे।

साथ ही ये भी बताया कि पहले 50 बेड का अस्पताल तैयार किया जाएगा। इसके बाद 50 बेड और बढ़ाए जाएंगे। पहले लेवल वन अस्पताल बनाया जाएगा, जिसमें बिना लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दूसरे चरण में लेबल टू अस्पताल बनेगा, जिसमें लक्षण वाले मरीज भर्ती होंगे।

यह भी पढ़ें- राम जन्मभूमि के शिलान्यास कि तैयार‍ियों का जायजा लेने अयोध्‍या पहुंचे सीएम योगी, की समीक्षा बैठक

इससे पहले सीएम योगी ने गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में नदियों के बढ़ते हुए जलस्तर का निरीक्षण किया, जिसके बाद बाढ़ खण्ड/सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बंधे सुरक्षित रहें, कोई भी बंधा टूटने न पाए, इसके लिए तटबंधों की लगातार निगरानी की जाए। वहीं गोरखपुर जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान योगी ने हेलीकॉप्टर से ही फर्टिलाइजर के निर्माण कार्य और जंगल कौड़िया फोरलेन निर्माण की प्रगति भी देखी।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास में रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह दस बजे नियमित दिनचर्या के बाद मंदिर से निकले। निकलने के बाद सबसे पहले उन्होंने सहजनवां क्षेत्र में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया। निरीक्षण के बाद उनका हेलीकॉप्टर सर्किट हाउस परिसर में उतरा।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने अयोध्या का दौरा कर किए रामलला के दर्शन, महंत नृत्यगोपाल दास से भी की मुलाकात