प्रदेश में अस्‍पतालों की स्थिति बेहद खराब, मरीजों की जांच नहीं हो रही और सरकार मुंह ढंककर रही है सो: अजय कुमार

लल्लू को सजा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कहर को लेकर रविवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है। अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है, मरीजों की जांच नहीं हो रही है और सरकार मुंह ढंककर सो रही है। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अस्पतालों की कमी है। मरीज दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। मरीजों की जांच नहीं हो रही है। कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए बेड नहीं है। उन्होंने लखनऊ का उदाहरण देते हुए कहा कि लखनऊ में कोरोना के पांच हजार से अधिक संक्रमित मरीज हैं, लेकिन अस्पताल के नाम पर मात्र चार कोरोना के अस्पताल बने हुए हैं।

अजय कुमार ने आकंड़ा बताते हुए कहा कि एरा में 400 बेड, राममनोहर लोहिया में 100 बेड, पीजीआइ में 200 बेड, केजीएमयू में 200 बेड की व्यवस्था है। तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी में यह हाल है तो प्रदेश में और जगह पर क्या हाल होगा।

यह भी पढ़ें- अजय कुमार लल्‍लू ने साधा योगी सरकार पर निशाना, “यूपी में कानून-व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त

इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रोजाना मीडिया और सोशल मीडिया में कोरोना महामारी की दिल दहला देने वाली खबरें आ रहीं हैं। कहीं अस्पताल में पानी टपक रहा है। कहीं खाने पीने की व्यवस्था नहीं है। कहीं दवा नहीं मिल रही है। कहीं भयानक रूप से गंदगी फैली हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री जी मीडिया मैनेज करने में लगे हुए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में क्वारेंटाइन सेंटर और अस्पतालों की स्थिति बड़ी दयनीय है। कई जगह की स्थिति इतनी खराब है कि लोग कोरोना से नहीं बल्कि सरकार की व्यवस्था से डर रहे हैं। अगर कोई आवाज उठाएगा तो उसे पूरा प्रशासनिक अमला लगकर उसके ऊपर उत्पीड़न करेगा।

यह भी पढ़ें- CM योगी को पत्र लिखकर प्रियंका ने कहा, UP की स्थिति भयावह, प्रचार व न्यूज मैनेज कर नहीं जीती जा सकती कोरोना से जंग, ये सवाल भी उठाएं