खेत में हुई सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के एरंडोली में भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर को सांगली जिल्हे के एरंडोली गांव के एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। हालांकि अभी तक इसका कारण सामने नहीं आए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही सेना का हेलिकॉप्टर अचानक खेत में उतरा, उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। गनीमत ये रही कि इस हेलिकॉप्टर में सवार सभी चार जवान सुरक्षित हैं। घटना सुबह 11:30 बजे की है। दरअसल सांगली के एरंडोली में खेत में इमरजेंसी लैंडिंग से पहले यह सेना का हेलिकॉप्टर नासिक से बेलगावी के लिए रवाना हुआ था। इस हेलिकॉप्टर में पायलट और चार जवान सवार थे।

यह भी पढ़ें- मुंबई जा रही फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबियत, वाराणसी एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, हुई महिला की मौत

इससे पहले तीन मई को महाराष्ट्र के महाड इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकली शिवसेना उद्धव गुट नेता सुषमा अंधारे का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। गनीमत रही कि अंधारे के हेलिकॉप्टर में सवार होने से पहले यह हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर का पायलट भी सुरक्षित बच निकला।

यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग कर रहे मिलिट्री के दो हेलिकॉप्टर टकराए, दस की मौत