अब सेना के ड्रोन में नहीं इस्‍तेमाल होंगे चीनी पार्ट्स, अधिकारियों ने जताई चिंता, सरकार ने रोक

सेना के ड्रोन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार ने सैन्य ड्रोन के भारतीय निर्माताओं को चीन में बने पार्ट्स का उपयोग करने से मना कर दिया है। केंद्र सरकार ने सैन्य ड्रोन के निर्माण में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा कमजोरियों पर गंभीर चिंताओं के बाद यह निर्णय लिया गया।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सुरक्षा में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल को लेकर कई अधिकारी चिंतित थे। उनकी चिंता ये थी कि ड्रोन के कम्युनिकेशन फंक्शन, कैमरों, रेडियो ट्रांसमिशन और ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर में चीनी निर्मित पार्ट्स द्वारा खुफिया जानकारी एकत्र करके सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा सकता है। इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- अमृतसर में BSF-पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बरामद किया पाकिस्तानी ड्रोन

बता दें कि चीन पर कई देश पहले ही जासूसी का आरोप लगा चुके हैं। अमेरिकी एयरस्पेस में चीन का एक जासूसी गुब्बारा तक मिला था जिसके बाद कई देशों ने चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाए थे। कई तरह के हथकंड़ों से जासूसी करने के आरोप चीन पर लगते रहे हैं। अब सुरक्षा जोखिमों को भांपते हुए केंद्र सरकार ने सैन्य ड्रोन से चीन निर्मित पुर्जे हटाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- BSF ने अटारी बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, हो रही थी हेरोइन स्मगलिंग