भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, अधिकारी की मौत

हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

आरयू वेब टीम। कोच्चि में शनिवार चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। र्दुघटना उस समय हुई जब ये हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने ही वाला था। जिसके बाद केरल पुलिस और सेना की एजेंसियों के द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास नियमित प्रशिक्षण के दौरान हुई। दरअसल चेतक विमान कोच्चि के नौसेना मुख्यालय में आईएनएस गरुड़ के रनवे में प्रशिक्षण कर रहा था। तभी हेलिकॉप्टर के नौसेना अधिकारी योगेन्द्र सिंह की हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना के समय विमान में चालक दल के दो सदस्य सवार थे, जो घायल हो गए। घायलों का नौसेना मुख्यालय के संजीवनी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

हलांकि भारतीय सेना की ओर से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना के पास कुल 187 चेतक हेलीकॉप्टर है, जिनका इस्तेमाल देश के ऊंचे गिलेशियर वाले क्षेत्रों में किया जाता है। लंबे  समय से भारतीय सेना नए हल्के यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वायु सेना के हेलीकॉप्टर की प्रयागराज के खेत में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़

हाल फिलहाल चेतक हेलीकॉप्टर बहुत ज्यादा दुर्घटना के शिकार हुए हैं। ऐसे में यह घटना हेलीकॉप्टर में किसी तकनीकी खराबी के वजह से घटित हुई है या किसी अन्य लापरवाही की वजह से, ये अभी पता नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें- नेपाल में लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की हालत नाजुक