वायु सेना के हेलीकॉप्टर की प्रयागराज के खेत में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़

इमरजेंसी लैंडिंग

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार दोपहर भारतीय वायुसेना (आइएएफ) के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। खेत में हेलीकॉप्टर उतरता देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर के चारों तरफ घेरा बना लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के चेतक हेलीकॉप्टर को लेकर पायलट शनिवार को अयोध्या से प्रयागराज जा रहे थे। हेलीकॉप्टर लेकर पायलट प्रयागराज जनपद के होलागढ़ इलाके में पहुंचे थे। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर ने आसमान में कई बार चक्कर लगाया।

पहले तो उन्हें लगा कि हेलीकॉप्टर ऐसे ही चक्कर लगा रहा है, लेकिन थोड़ी ही देर में हेलीकॉप्टर जब खेत में उतरा तो दौड़ते हुए ग्रामीण हेलीकॉप्टर की तरफ पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि हेलीकाप्टर उतारने के बाद वहां पूरी तरह धूल उड़ने लगी और कुछ देर बाद जब हेलीकॉप्टर बंद हुआ तो उसमें से सेना के जवान निकले।

खेत में हेलीकॉप्टर उतरने की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीण हेलीकॉप्टर का वीडियो और फोटो खींंचने लगे। वहीं सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल बैरिकेडिंग करते हुए चारों तरफ घेरा बना दिया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए वायुसेना की इंजीनियरिंग यूनिट को सूचना दे दी गई है। ठीक होने के बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा।

यह भी पढ़ें- खेत में करानी पड़ी सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी की आशंका

हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर उतरने की सूचना मिलने के बाद वहां पर पुलिस के साथ ही अन्य अधिकारी भी पहुंच गए हैं और जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। वहीं इस मामले को लेकर एयरफोर्स सेंट्रल जोन के प्रवक्ता समीर गंगाखेड़कर ने बताया कि पायलट और हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। प्राथमिक सूचना के अनुसार हेलीकॉप्टर अयोध्या से प्रयागराज आ रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई।

यह भी पढ़े- क्‍या आपके फोन पर भी आया इमरजेंसी अलर्ट जानें इसका मतलब