खेत में करानी पड़ी सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी की आशंका

इमरजेंसी लैंडिंग
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान खेत में खड़ा हेलीकॉप्टर

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक गांव में रविवार सुबह सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेन्सी लैंडिंग करवाई गई। इसमें छह जवान सवार थे। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी के चलते बैरसिया के डंगूरिया गांव के एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह आठ बजे की है। लोगों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पहले आसमान में चक्कर लगा रहा था, उसके बाद खेत में उतरा। सेना के हेलीकॉप्टर को इस तरह उतरता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन उसके बाद मदद के लिए दूसरा हेलीकॉप्टर इंजीनियर्स और टेक्निकल टीम के साथ मौके पर पहुंचा और रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें- जोधपुर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

इस मामले को लेकर सेना ने कोई भी जवाब देने से मना कर दिया है। इस घटना के बाद एयरफोर्स में जानकारी दी है कि भोपाल के चकेरी तक रूटिंग ट्रेनिंग मिशन के दौरान यह सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। जहां पर हेलीकॉप्टर को लैंड किया गया है वह जगह भोपाल एयरपोर्ट से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। राहत की बात है कि इस घटना की इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी ग्रुप मेंबर्स सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- गांव में करानी पड़ी लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह